अमरावती

शिवधारा नेत्रालय में 10 लोगों का नि:शुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन

अमरावती/ दि.25- शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से अनेक सेवा एवं आध्यात्मिक कार्य 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की मासिक तिथि पर आयोजित किए गए, जिसमें सुबह 9 से 10 बजे पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर अमरावती में सत्संग हुआ, तत्पश्चात 10.15 बजे हर महीने की भांति अनाज, किराना, दवाइयां, सब्जियां आदि जरूरतमंदों में वितरित हुई.
इस अवसर पर विशेष रूप में पूर्व नगरसेवक बलदेव बजाज, विकास केजरीवाल कैलाश पुंशी आदि उपस्थित थे. दोपहर 12 बजे दस्तूर नगर द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन सेवा संपन्न हुई, जिसमें भी हर महीने की भांति 10 असहाय जरूरतमंदों के ऑपरेशन हुए, इससे नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सेवा अपने पिता स्वर्गीय मधुसूदनजी बेनप्रसादजी जाजोदिया इनकी स्मृति में श्री समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी भैया जजोदिया ने करवाई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साई नितिन लाल जी अयोध्या, उद्घाटन शमन लाल खत्री, राजकुमार लुल्ला, संस्था के अध्यक्ष हरीश आडवाणी, सचिव सुरेंद्र खत्री, वरिष्ठ संतोष नथानी परमानंद खत्री स्वामी रामकृष्ण अशोक बजाज, रोहित कापडी, अमरलाल पहलाजानी कृष्णा केवलरामानी, शिवधारा नेत्रालय स्टाफ आदि विशेष रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम परम पूज्य संत डॉ. संतोष जी महाराज एवं अन्य विशेष अतिथि गणों के साथ दीप प्रज्वलित एवं सदगुरुदेव भगवान की आरती के साथ हुआ. डॉक्टर्स, विशेष अतिथि और मरीजों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था थी एवं शाम 6.30 से 8 बजे अयोध्या से पधारे साई नितिन लाल, सोलन शिमला से पधारे प. पूज्य दादा लक्ष्मण दास का सत्संग हुआ, उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ. पूरा दिन आध्यात्मिक एवं सेवा कार्यों से सतगुरु को समर्पित करते हुए शिवधारा परिवार ने आशीर्वाद एवं आनंद प्राप्त किया.

Related Articles

Back to top button