अमरावती/दि.2 – झेनित अस्पताल द्बारा मनपा सफाईकर्मियो के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें झेनित अस्पताल में सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमे कार्डियोलॉजिस्ट डायरेक्टर डॉ. निरज राघाणी, डॉ. भाविक चांगोले, डॉ. श्रद्धा शर्मा, डॉ. पूजा मालघन, बालाराम मेघानी, धनश्री तायवाडे द्बारा मनपा सफाई कामगारो की जांच की गई.
झेनित अस्पताल द्बारा महानगरपालिका में यह सेवा उपलब्ध करवाए जाने पर उपमहापौर कुसुम साहु ने अस्पताल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सफाई कामगार यह मनपा में सबसे महत्वपूर्ण घटक है. उसके स्वास्थ्य की जवाबदारी महानगरपालिका की है. इस प्रकार के शिविर नियमित लिए जाने चाहिए जिसमें कामगारों ने भी सहकार्य देना चाहिए. ऐसा उपमहापौर कुसुम साहु ने कहा. इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम, झेनित अस्पताल की सिस्टर मुंदाने, राधिका धोटे उपस्थित थी.