अमरावती /दि.1– जिले के कुछ क्षेत्रों में इस समय सुअरों में अफ्रिकन स्वाइन फिवर नामक बीमारी का संक्रमण फैल रहा है. जिसकी वजह से कई सुअरों की मौत भी हुई है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने सावधानी व सतर्कता बरतने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है. लेकिन इसके बावजूद जिला स्त्री अस्पताल एवं विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल परिसर में बडे पैमाने पर सुअरों का मुक्त संचार दिखाई देता है. इसकी वजह से गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों सहित अन्य मरीजों के स्वास्थ्य को खतरा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, जिला प्रशासन द्वारा इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए खुले आम घुमने वाले सुअरों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाये.
बता दें कि, शहर के बीचोबीच स्थित जिला स्त्री अस्पताल व विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल परिसर में विगत कई वर्षों से सुअरों का मुक्त संचार रहता है. इन सुअरों के वजह से पूरे परिसर में गंदगी वाली स्थिति दिखाई देती है. साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों सहित यहां पर भर्ती होने वाली गर्भवती व नवप्रसूति महिलाओं, नवजात बच्चों तथा सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ ही उनके रिश्तेदारों को नाहक तकलीफे सहन करनी पडती है. जिसके चलते खुले आम घुमते इन सुअरों को लेकर कार्रवाई करने हेतु अस्पताल प्रशासन द्वारा मनपा प्रशासन को कई बार निवेदन दिये जा चुके है. परंतु अब तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं अब जिले के कुछ इलाकों में सुअरों के बीच अफ्रिकन स्वाइन फिवर नामक बीमारी का संक्रमण फैल रहा है और उनकी मौते भी हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा सावधानी व सतर्कता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है. लेकिन इसके बावजूद भी जिला स्त्री अस्पताल व सुपर स्पेशालिटी अस्पताल परिसर में खुलेआम घुमते सुअरों के मुक्त संचार को रोकने हेतु अब तक केाई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.