अमरावती/दि.15 –एसोसिएशन ऑफ फिजीशियंस ऑफ अमरावती की ओर से नि:शुल्क नागरिक वैद्यकीय परिसंवाद का आयोजन रविवार 19 जून को होटल महफिल इन में शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया गया हैं.
परिसंवाद में विविध वैद्यकीय क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, रुग्ण मित्र, रुग्ण व डॉक्टर से अपनी अनेक शंका, कुशंकाओं का समाधान करने उपस्थित रहे, ऐसा अनुरोध प्रकल्प संचालक डॉ. अमित कविमंडन, एपीए अध्यक्ष डॉ. अविनाश चौधरी, सचिव डॉ. तृप्ती जावदे ने किया है.
परिसंवाद के विविध विषय
1. किडनी विकार : किडनी विकार व उपाय विषय पर जसलोक अस्पताल मुंबई के किडनी विशेषज्ञ डॉ. ऋषि देशपांडे मार्गदर्शन करेंगे.
2. अतिदक्षता विभाग : आवश्यकता-समझ-गैरसमझ इस विषय पर गंभीर बीमारी व अतिदक्षता विभाग प्रमुख औरंगाबाद के डॉ. आनंद निकालजे मार्गदर्शन करेंगे.
3. अतिदुर्गम क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था : कल आज व कल नामक विषय पर धारणी के फिजीशियन व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आशीष सातव.
4. एसीडीटी क्या है? : समझ-गैरसमझ विषय पर अमरावती के लीवर व पेट विकार विशेषज्ञ डॉ. अमित कविमंडन मार्गदर्शन करेंगे.