अमरावती

स्वाभिमान नगर में बच्चों को निःशुल्क कोचिंग

वन्नेस मुक्तांगण व जेसीआय अरोमा का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – अमरावती वन्नेस मुक्तांगण व जेसीआय अरोमा के संयुक्त तत्वावधान में पार्वती नगर के पास स्वाभिमान नगर में 1 से 10 वर्ष आयु समूह के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है. कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई की गत दो वर्षों से ठप हो गई है. ऐसा रहते वन्नेस मुक्तांगण व जेसीआय अरोमा के माध्यम से युवा वर्ग उन बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आये हैं.
वन्नेस मुक्तांगण व जेसीआय अरोमा व्दारा स्वाभिमान नगर में 50 से 60 जरुरतमंद विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस उपक्रम की जानकारी मिलते ही मनसे के पदाधकारी महानगराध्यक्ष संतोष बद्रे, उपाध्यक्ष सचिन बावणेर, मनविसे शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, उपाध्यक्ष पवन लांडे, महाराष्ट्र सैनिक अमर महाजन ने इस उपक्रम को भेंट देकर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button