अमरावती

जिला न्यायालय में नि:शुल्क कोरोना जांच केंद्र

अधिकारी, कर्मचारियों व वकीलों की गई जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जिले व शहर में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसके लिए शासन द्बारा उपाय योजना चलायी जा रही है. प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर आज जिला न्यायालय के प्रांगण में कोरोना नि:शुल्क जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसमें आज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक 100 लोगों की कोरोना जांच की गई.
न्यायालय की मुख्य इमारत के कक्ष क्रमांक 131 में आज सुबह 10 बजे से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें न्यायालय में कार्य करने वाले न्यायालयीन कर्मचारी, अधिकारी, वकील व पक्षकारों की जांच की गई. इस समय अमरावती जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील सोले, बार एसो. अध्यक्ष मंगेश तायडे, सचिव मिलिंद देशपांडे, एड. प्रविण ठाकरे, एड. दुबे, एड. कोल्हटकर उपस्थित थे. कोरोना जांच शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग दिया. इस जांच शिविर में 300 लोगों की जांच किए जाने का टार्गेट रखा गया है.

Related Articles

Back to top button