अमरावती

केमिस्टों हेतु हुआ नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिबिर

दशहरा मैदान के आयसोलेशन दवाखाने में किया गया आयोजन

  • राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हाथों हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.5 – अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिले के 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी केमिस्टों व उनके कर्मचारियोें हेतु रविवार 4 अप्रैल को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिबिर का आयोजन दशहरा मैदान परिसर स्थित मनपा आयसोलेशन दवाखाने में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलनेवाले इस शिबिर का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके द्वारा किया गया. इस शिबिर में जिले के कई मेडिकल व्यवसायी एवं उनके यहां काम करनेवाले कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. जिन्होंने स्वयंस्फूर्त रूप से कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया.
इस अवसर पर जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, उपाध्यक्ष संजय शेलके, सचिव प्रमोद भरतीया तथा रणरागिणी महिला फार्मासिस्ट फाउंडेशन (महाराष्ट्र) की संस्थापक अध्यक्षा भारती मोहोकार, शिव कामगार सेना के अध्यक्ष सुधाकर ढेगरे सहित सर्वश्री नंदू शिरभाते, राजेंद्र हरकूट, सचिन रहाटे, फिलीप कोठारी, अरूण उके, रमण राठी, मन्नू कोठारी, अनिल टाले, निखिल जैन, सुरेश जैन, संतोष कासट, तुषार कासट, सुनील चिमोटे, सदानंद केतकर, अनिल छांगानी, अशोक अनुरकर, गोपीनाथ पंचखंडे, दीपक भालचक्र, राजू धोटे, मोहन भारसाकले, दीपक मोरे, अनिल ठाकुरानी, मनोज डफले, राज नानवानी, सुनील किंगरानी, अंशूल अग्रवाल, रोहित राहल, विजय खत्री, संजय नानवानी, गोविंद केला, कौशल सारडा, अमित कापडीया, दीपक सोमय्या, श्रीकांत नवाथे व सचिन शिरभाते आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button