अमरावती

बुधवारा गुरुसिंह सभा में हुआ नि:शुल्क दंतचिकित्सा शिविर

90 मरीजों की की गई स्वास्थ्य जांच, सीपी रेड्डी ने सराहा आयोजन को

अमरावती/दि.09– गत रोज स्थानीय बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में रविवार को भव्य दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत सुबह 8 बजे गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में सुखमणि साहिब के पाठ से की गई. उपरांत कीर्तन दिवान सजाया गया. सुबह 10 सुखमणि साहिब पाठ की समाप्ति के साथ अरदास कर गुरु नाश्ते का लाभ देते हुए धार्मिक आयोजन की समाप्ति की गई. इस दौरान गुरुद्वारा लंगर हॉल में नि:शुल्क भव्य दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के जानेमाने डेंटिस्ट डॉ. डी.जी. अडवानी, डॉ. नितिन अडवानी, डॉ. राहुल अडवानी, डॉ. दृष्टि अडवानी, डॉ. चांदनी अडवानी व उनकी टीम ने इस शिविर में सेवा देते हुए मरीजों का सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक डेन्टल चेकअप किया, जिसमें करीब 90 लोगों की जांच की गई.

शिविर में गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, शरणपालसिंघ अरोरा, प्रल्हादसिंघ साहनी, जीतसिंघ होरा, राजेंद्र सिंघ अरोरा, हरबक्शसिंघ उबोवेजा, नरेंद्रपालसिंघ साहनी, गगनदीप सिंघ साहनी, हरप्रीतसिंघ सलूजा, गुरबिंदरसिंघ मोंगा, राजा सलूजा, परमिंदरसिंघ सलूजा, यशपालसिंघ सलूजा, कुलदीपसिंघ लोटे, दीपासिंघ सलूजा, दिलीपसिंघ बग्गा, विक्की पोपली, जगदीशलाल छाबड़ा, मदन मोंगा, गिरीश सावल, राजेंद्रसिंघ सलूजा, सुरिंदरसिंघ सलूजा, अनिता उबोवेजा, मिनी अरोरा, मिष्टी साहनी, शानी पोपली, सुरजीत सलूजा, कमल मोंगा, दीप्ति बग्गा, स्वर्णकौर सलूजा, सुरिंदर कौर हुड्डा, अरशी छाबड़ा, पिंकी बग्गा, लक्ष्मी सावल, रश्मी बेदी, गुरविंदरसिंघ बेदी, गुरमीतसिंघ बेदी, पलविंदरसिंघ संधु, गुलशनसिंघ बग्गा, रशमीत कौर बग्गा, जिंदर कौर बग्गा, परवीन नाथानी, राधाकिशन चड्डीया, सुमित गगलानी, कलम चेनानी, रोमा चेनानी, ज्योति नारायण सोदानी, बनूर कौर, नमन गोबिंद वसंतवानी, राजेश मेहरा, दिलीप किंगरानी, मोहन हरवानी, राजा पारवानी समेत अन्य उपस्थित थे.

* सीपी रेड्डी ने सराहा आयोजन को, सिख समाज ने सरोपा भेंट कर किया सत्कार
बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्बारा गुरुसिंघ सभा में आयोजित इस उपक्रम को शहर पुलिस आयुक्त डॉ. नवीनचंद्र रेड्डी ने सदिच्छा भेंट देकर शिविर को शुभकामनाएं दी. इस समय गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से पुलिस आयुक्त का सरोपा देकर सत्कार किया गया. साथ ही सीपी रेड्डी ने इस मौके पर गुरुद्वारा में माथा भी टेका. साथ ही शिविर में सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों का सरोपा पहनाकर स्वागत एवं सत्कार किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सीपी रेड्डी ने स्थानीय सिख समाज द्बारा शहर में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द वाले वातावरण को बनाए रखने किए जाते प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, भविष्य में भी अमरावती शहर में इसी तरह का माहौल बना रहे और शहर की महिलाओं व युवतियों में किसी भी काम के लिए रात के समय भी घर से बाहर निकलने हेतु कोई झिझक व डर ना हो, हमें ऐसा माहौल बनाने के लिए काम करना होगा. जिसमें सिख समाज ने भी अपना सराहनीय योगदान देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button