अमरावती

बालक दिन पर निःशुल्क दंत चिकित्सा

बालक दिन पर निःशुल्क दंत चिकित्सा

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का आयोजन
अमरावती-/दि.15  राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु व बालदिवस के अवसर पर स्थानीय धनराजलेन स्थित सातखिराडी बालाजी डेंटल क्लिनिक में निःशुल्क बाल दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 125 बच्चों की दांतों की जांच की गई.
शिविर का शुभारंभ सुबह 7 बजे हुआ. बाल दंत विशेषज्ञ डॉ. सोनल दायमा, डॉ. साहिली मार्कंडेय द्वारा बच्चों की निःशुल्क जांच की गई. बच्चों के दांतों की देखभाल करने बाबत अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया. रात 9.30 बजे तक चले इस शिविर का शुभारंभ सराफा बाजार स्थित त्रिमूर्ति सिल्वर वर्क के संचालक अनुप सोनी के हाथों किया गया. उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यों में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल हमेशा अग्रणी रहता है. महिला मंडल की सदस्य द्वारा धार्मिक से साथ सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विविध वर्ग की जरुरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाता है. मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री द्वारा समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाता है. जरुरतमंदों की सेवा का संकल्प लेते हुए उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने पर उनका अधिक जोर रहता है. इन्हीं विचारों के चलते महिला मंडल ने पं. जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिये दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्थानी हितकारक मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री,सचिव रेशु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल, डायरेक्टर मंजू कलंत्री. नितू गोलेच्छा, सुरेखा जुनी, अमृता लाहोटी, हर्षिता दायमा, किरण केडिया, राधा अग्रवाल, रोशनी बाहेती, रेखा चांडक, राधिका बागडी, सुनीता वर्मा, वैष्णवी वर्मा, रत्ना बंग, किरण मुंधडा सहित सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button