अमरावतीमुख्य समाचार

कल आदिवासी किसानों को 30 बैलजोडियों का नि:शुल्क वितरण

श्री गौरक्षण संस्था का स्तुत्य उपक्रम

* जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों बैलजोडियां व बछडे होंगे प्रदान
अमरावती/दि.23– विगत 131 वर्षों से गौरक्षण व गौसंवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत श्री गौरक्षण संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ही जिले के जरूरतमंद किसानों को बैलजोडियों व बछडों का नि:शुल्क वितरण किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष जिले के जरूरतमंद आदिवासी किसानों को 30 बैलजोडियों व बछडे प्रदान किये जायेंगे. इस हेतु कल शुक्रवार 24 जून को सुबह 10.30 बजे मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर की प्रमुख उपस्थिति में जिलाधीश पवनीत कौर के हाथोें जरूरतमंद आदिवासी किसानों को बैलजोडियां व बछडे प्रदान किये जायेंगे.
स्थानीय दस्तुरनगर परिसर स्थित गौरक्षण संस्था परिसर में आयोजीत यह कार्यक्रम पशु संवर्धन आयुक्त डॉ. कावरे तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज के डॉ. खेरडे के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, श्री गौरक्षण संस्था द्वारा वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक कुल 240 बैलजोडियां एवं ढाई वर्ष आयुवाले बछडों का नि:शुल्क वितरण आदिवासी बहुल मेलघाट के जरूरतमंद किसानों को कर चुकी है. इसी श्रृंखला के तहत कल शुक्रवार 24 जून को समारोहपूर्वक बैलजोडियों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल व सचिव दीपक मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थिति का आवाहन किया है.

Back to top button