अमरावती

अमरावती चित्पावन ब्राह्मण संघ द्वारा कपडे की थैलियों का नि:शुल्क वितरण

अमरावती/दि.21 – अमरावती चित्पावन ब्राह्मण संघ द्वारा रविवार 20 जून को शंकर नगर रोड पर सुदर्शन बिल्डींग के पास हरीगंगा ऑईल मिल चौक पर सुबह 7 से 8 बजे तक कपडों से बैनी थैलियों का नि:शुल्क वितरण किया गया और प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग टालते हुए पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद पद्मजा विजय कौंडण्य व अनिता राज तथा पूर्व पार्षद मीना पाठक प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस आयोजन के जरिये चित्पावन ब्राह्मण संघ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जनजागृति करने का प्रयास किया गया.
आयोजन की सफलतार्थ अमरावती चित्पावन ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष श्रीरंग फाटक, उपाध्यक्ष विनोद मराठे, सचिव स्वाती परांजपे, कोषाध्यक्ष धनश्री भागवत सहित मनीष वझे, कौस्तुभ रानडे, मुकुंद फाटक, मानसी बापट, श्रीकांत दामले, प्रमोद जोशी, पंकज परांजपे, नरेंद्र भीडे, मेघा बापट, सीमा भीडे, रमेश कानिटकर तथा संघ के ज्ञातिबांधवों द्वारा महत प्रयास किये गये.

Back to top button