अमरावती

स्पर्धा परीक्षा पीडीएफ पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण

आईएएस अकादमी का उपक्रम

अमरावती/दि.9 – डॉ. पंजाबराव देशमुख आईएएस अकादमी व्दारा 10 व 14 अप्रैल को विभिन्न स्पर्धा परिक्षाओं के पीडीएफ फाइल पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. 10 अप्रैल को डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति दिन व 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर्व पर इन पुस्तकों का आनलाईन वितरण करने का नियोजन अकादमी व्दारा किया गया है.
अकादमी के संचालक प्रा.डॉ. नरेशचंद्र काठोडे ने बताया कि, जिन छात्रों को यह किताबें चाहिए उन्होंने 9890967003 इस नंबर पर मुझे पीडीएफ किताबें चाहिए ऐसा संदेश भेजना है. इसके बाद संबंधित छात्र को 13 किताबों की पीडीएफ फाइल सेंड की जाएगी. इन किताबों में अलग-अलग पुस्तकों का समावेश है.

Back to top button