148 ओबीसी विद्यार्थियों को टैब का नि:शुल्क वितरण
महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था का उपक्रम
अमरावती/दि.30 – महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था महाज्योती नागपुर यह महाराष्ट्र शासन की स्वतंत्र संस्था है. इस संस्था के माध्यम से 148 विद्यार्थियों को टैब का नि:शुल्क वितरण किया गया. यह संस्था ओबीसी, विमुक्त जाति व पिछडी जाति विशेष के विद्यार्थियों व समाज के विकास का कार्य करती है. महाज्योती व्दारा ओबीसी, भटके विमुक्त जाति विशेष पिछडा वर्ग के जे.ई.ई, नीट व सीईटी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नि:शुल्क प्रशिक्षण भी शुरु किया गया है. जिसमें तज्ञ प्राध्यापक विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास ले रहे है.
11 वीं सायंस के विद्यार्थियों व्दारा प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन व पंजीयन महाज्योति के संकेत स्थल पर किया गया था. उन्हें पिछले तीन महीनों से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 3 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब का वितरण शुरु है. इस टैब में विद्यार्थियों को रोजाना 6 जीबी डेटा टैब में नीट की परीक्षा तक नि:शुल्क दिया जाएगा. परीक्षा के पश्चात भी यह टैब विद्यार्थियों के पास ही रहेगा जिसका उपयोग आगे की शिक्षा के लिए हो सकेगा.
महाज्योती की ओर से नि:शुल्क टैब का वितरण महाज्योती के संचालक तथा प्रदेश राष्ट्रवादी कांगे्रस उपाध्यक्ष प्रा. दिवाकर गमे व्दारा सामाजिक न्याय भवन में समाजकल्याण विभाग की सहायक उपायुक्त माया केदार, एड. बापूराव बेलसरे, डॉ. गणेश खारकर, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. इस समय प्रभाकर वानखेडे, प्रफुल्ल सानप, वसंतराव भडके, शिवचरण उमक, श्रीकृष्ण माहोरे, जयश्री कुबडे, डॉ. उज्जवला मेहरे, राजेंद्र जोशी, सूरज लोखंडे, एड. प्रभाकर लोखंडे, सुधाकरराव विरुलकर, राजेश गरुड, कपिल रामटेके, लक्ष्मण मेदरवाड, डॉ. अस्मिता बनसोड, अक्षय ढोले, विजय हावरे तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.