अमरावती

तीन हजार भगवे ध्वज का नि:शुल्क वितरण

श्री रामनवमी उपलक्ष्य में शोभायात्रा समिति का उपक्रम

अमरावती / दि.२३- श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति, अमरावती द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इसी श्रृंखला में राजकमल स्थित मुख्य कार्यालय से मंगलवार को दिनभर में ३ हजार भगवे ध्वज निशुल्क वितरित किए गए. श्रीरामनवमी, ३० मार्च तक समिति द्वारा ऐसे अनेक उपक्रम चलाए जाएंगे. वितरण समारोह में श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष शैलेश वानखेडे, स्वागताध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कोषाध्यक्ष सी.ए उज्वल बजाज, सचिव डॉ. सुरेश चिकटे, उपाध्यक्ष राजू भेले, सहकोषाध्यक्ष जॉनी जयसिंघानी, संयोजक सिंधु सोलंकी, संयोजिका अनुराधा पांडे व सदस्य संतोष गहरवाल, सुनील खराटे, अजितपाल मोंगा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, मंत्री चेतन वाटणकर, उपाध्यक्ष डॉ. संजीवनी पचलोरे, मातृशक्ती प्रमुख एड. नमिता तिवारी, सुरेखा लुंगारे,अमृता जैन, चंद्रशेखर कुलकर्णी, प्रा.राजीव देशमुख, संतोश बद्रे, पवन केशरवाणी, त्रिदेव डेंडवाल, सागर व्यास, दुर्गेश ठाकुर, श्रीकांत सावले, शुभम अनासाने, देवांशू नवलानी, रामनवमी शोभायात्रा समिती, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता, व्यापारी और नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button