
* देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर जितेंद्रनाथ महाराज ने की सराहना
अमरावती -दि.19 स्थानीय समाधा आश्रम में पूज्य समाधा परिवार, अमरावती थैलेसीमिया ग्रुप, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की प्रेरणा से समाजसेवी महेश मूलचंदानी द्बारा रविवार को थैलेसीमिया शिविर का आयोजन स्वामी शिवभोजन महाराज साहिब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधिश्वर सद्गुरु स्वामी नारायण भजन साई के मार्गदर्शन में दरोगा प्लॉट स्थित रुपभजन चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया था.
इस अवसर पर देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर जितेंद्रनाथ महाराज, संत कंवरधाम के चतुर्थ गादीसा साई राजेशलाल देशकवर, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड वासुदेव नवलानी, ऑल समाधा मंडल के अध्यक्ष कन्हैयालाल मंधान, नागपुर के दर्शनलाल कुकरेजा, मोहन सचदेव, उद्योजक लप्पीसेठ जाजोदिया, पूर्व पार्षद चेतन पवार, बलदेव बजाज, अहर्म युवा सेवा ग्रुप की दिपीका दामानी, जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. सोंधले, डे केअर यूनिट के डॉ. जाधव, अकोला थैलेसीमिया के अश्विन पोपट, जनसेवक महेश मूलचंदानी उपस्थित थे.
देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर जितेंद्र महाराज ने कहा कि, महेश मूलचंदानी जैसे समासेविओं के कारण जरुरतमंदों की सेवा हो रही है. लेकिन इस कार्य को अगर वे आगे भी जारी रखेंगे, तो आज के अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. इस माध्यम से वे इन्सानियत का परिचय देते रहे. साथ ही धार्मार्थ के कार्यों से लोगों को भी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. थैलेसीमिया बीमारी से जुझ रहे मरीज एवं उनके परिवार के प्रति जो इंसानियत उन्होंने दिखाई है, वह समाज के समक्ष आदर्श स्थापित करती हैं, ऐसे आशीर्वचन उन्होंने दिये. साई राजेश देशकवर ने कहा कि, इस प्रकार के धर्मार्थ कार्यों की महेश मूलचंदानी ने पहल की हैं. इसके लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं. आने वाले समय में भी वे इस प्रकार निरंतर जनता की सेवा करते रहेंगे. यह कामना करते हुए संतों का आशिर्वाद उन पर सदा बने रहेगा, यह शुभ आशिष भी दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने भी अपने विचार व्यक्त कर शिविर के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. जिले में पहली बार आयोजित थैलेसीमिया नि:शुल्क शिविर में 86 परिवारों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें से रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में 80 परिवारों की जांच की गई. बता दें कि, विगत कई दिनों से इस शिविर का जरुरतमंद मरीज इंतजार कर रहे थे. शिविर में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा ने विशेष सहयोग दिया. शिविर की शुरुआत संतों के पूजन तथा आरती एवं दीप प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मंजू आडवानी ने किया.
इस अवसर पर डॉ. राजेश बूब, डॉ. विक्की पिंजानी, डॉ. पंकज घुंडीयाल, डॉ. दिपा घुंडीयाल, चंद्रकांत पोपट, सुभाष तलडा, श्याम बख्तार, जयराज बजाज, ओमप्रकाश खेमचंदानी, जलगांव के विनोद बालानी, तुलसी सेतिया, मुकेश हरवानी, शंकरलाल हरवानी, प्रताप सोमनानी, सुरेंद्र पोपली, अनुप हरवानी, विरेंद्र उपाध्याय, मनोहर झांबानी, जगदिश छतवानी, बहरुराम बतरा, दीपक मोरडिया, अमरावती थैलेसीमिया ग्रुप, विदर्भ सिंधी विकास परिषद, हरिना नेत्रदान समिति, अहर्म युवा सेवा ग्रुप, युवा स्वाभिमान रक्तदान समिति पूज्य एस.एस.डी. धाम, पूज्य शदानी दरबार, पूज्य सेवा मंडल पूज्य शिव मंदिर, पूज्य प्रेमप्रकाश आश्रम, पूज्य सखी बाबा आसुदाराम समिति, बिजिलैंड व सिटीलैंड व्यापार संकुल.
पूज्य समाधा परिवार के पदाधिकारी सेवाधारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. थैलेसीमिया शिविर में समाधा आश्रमकी ओर से सभी को प्रसाद वितरण किया गया. शिविर में मुख्य रुप से पधारे संकल्प इंडिया फाउंडेशन अहमदाबाद के प्रकल्प समन्वयक शैवल गांधी व बैंगलुर के अभिजित आयंगल के साथ अमरावती थैलेसीमिया एसोसिएशन के राजेश शर्मा, हरिश आहुजा, मनोज सहारे, राजेश हरवानी, विजय वर्मा, अंकुश मनचोले, संजय झाकोडे आदि ने सेवाएं देकर एनएनए की टेस्ट करवाई.
* जनसेवक महेश मूलचंदानी की सराहना
विगत कई महिनों से शहरवासियों द्बारा थैलेसीमिया से ग्रसित मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया जाए, ऐसी मांग की जा रही थी. करीब 52 दिनों के अथक परिश्रम के बाद जनसेवक महेश मूलचंदानी द्बारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी सभी ने सराहना की और सभी ने इस तरह के उपक्रमों को निरंतर जारी रखने का आवाहन कर धर्मार्थ के कार्यों में महेश मूलचंदानी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.