अमरावती

कल नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा का आयोजन

अमरावती/दि.28– राजापेठ के बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा शुरू किये गये जनस्वास्थ्य अभियान के तहत रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण वितरण शिविर आयोजित है. जिसका शुभारंभ राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और अमरावती संभाग के प्रमुख एवं विधानसभा के पार्टी संयोजक संजय खोड़के, विधायक सुलभा संजय खोड़के के हाथों होगा. हरिना फाउंडेशन और स्व.लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेंद्रसिंघ अरोरा, डॉ.दिनेश वरणदानी अपनी सेवाएं देंगे. शहर के सभी जरूरतमंद लोगों से इस नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है.

Back to top button