अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार में 6 को नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर

पत्र-परिषद में आयोजकों ने दी जानकारी

चांदूर बाजार/दि.4-चांदूर बाजार तहसील के नागरिकों के लिए नि:शुल्क नेत्रजांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया है. पंचायत राज व ग्रामविकास विभाग भाजपा जिला ग्रामीण, देवकृपा बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास संस्था यवतमाल और सियाराम फाउंडेशन चांदूर बाजार की ओर से शनिवार 6 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 5 बजे तक नेत्र जांच व नि:शुल्क चश्मा वितरण्ण शिविर का आयोजन उपजिला अस्पताल चांदूरबाजार में किया है, यह जानकारी पंचायत राज व ग्रामविकास विभाग भाजपा जिला ग्रामीण के जिला संयोजक गोपाल तिरमारे ने पत्र परिषद में दी. उन्होंने बताया कि, भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे तथा भाजपा नेत्री नवनीत राणा के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया है. शिविर में जिला अस्पताल अमरावती के विशेषज्ञ सेवा देंगे. नेत्र विकार रहने वाले मरीजों की शल्यक्रिया आवश्यक रहने पर उस मरीज का पंजीयन करके निशुल्क ऑपरेशन करने की व्यवस्था भी की जाएगी. नेत्र जांच होने के बाद जरूरतमंदों को चश्मा वितरण किया जाएगा. चांदूर बाजार तहसील के सभी नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान गोपाल तिरमारे ने किया है.
पत्र परिषद में भाजयुमो तहसील अध्यक्ष गजानन राऊत, ओबीसी मोर्चा के सुमित निंभोरकर, अनुसूचित जाति मोर्चा के राजू तंतरपाडे, भाजपा नेता माधव अवघड, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सचिन तयावाडे, भाजपा कार्यकर्ता शुभम पांडे, विजय मोहोड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button