अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा उच्च व प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों की नि:शुल्क नेत्र जांच

दिशा नेत्रालय व इंटरनेशनल आय बैंक का उपक्रम

अमरावती/दि.25– स्थानीय महादेवखोरी स्थित मनपा उच्च व प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए 20 फरवरी को दिशा नेत्रालय व इंटरनेशनल आय बैंक की ओर से नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. नेत्र जांच शिविर में 60 विद्यार्थियों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई.
शिविर में डॉ. प्रणाली चांभारे, टेक्निशियन अनिल देशमुख, भारतभाउ की टीम ने विद्यार्थियों की आंखों की जांच की. अधिकांश विद्यार्थियों में दृष्टिदोष नजर आया. विद्यार्थी मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें और पालकों द्वारा भी विद्यार्थियों को मोबाइल के संदर्भ में जागरुक करने की आवश्यकता है, ऐसा मत शिविर के दौरान डॉ. प्रणाली चांभारे ने व्यक्त किया. मनपा शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम के प्रयासों से शाला के विद्यार्थियों को नि:शुल्क नेत्र जांच का अवसर प्राप्त हुआ. जिसमें शाला की मुख्याध्यापिका ज्योति बनसोड ने दिशा नेत्रालय व इंटरनेशनल बैंक का आभार व्यक्त किया. इस उपक्रम को सफल बनाने प्रज्ञा ढंगारे, चित्रलेखा नन्नावरे, निशा चव्हाण, मनीषा बदुकले, सचिन सराड, महेंद्र खडसे, मोनाली चंचल तथा घोरमाडे बाई ने सहकार्य किया.

Back to top button