अमरावती/ दि. ५ मार्च – रविवार, ६ मार्च की सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें आंखों की सभी बीमारियों की जांच की जायेगी. चश्मे के नंबर की जांच, मोतियाबिंद जांच करना, आंखों से पानी बहना, खुजली होना, पास-दूर की नजर की जांच होगी. अत्यल्प शुल्क में मोतियाबिंद का ऑपरेशन आध्ाुनिक मशीनों से बिना टाके के फेको मशीन से विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह १०.३० से दोपहर १ बजे तक शाम ५.३० से ८.३० तक शिवधारा नेत्रालय, द्वारकानाथ कॉलोनी, दस्तुरनगर में अत्यंत कम शुल्क पर जांच होती है. साथ ही नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैम्प जिसमें लकवा, मोटापा, सवाईकल, वात रोग, सीपी पेशे, एबनॉमेल बच्चा, फ्रेक्कर पेशेंट इन सब की जांच उपचार व उचित मार्गदर्शन में डॉ. मनोज आडवाणी देंगे. प्रतिदिन डॉ.मनोज आडवाणी भी अपनी सेवा शिवधारा नेत्रालय में ५.३० से ७ बजे तक देते है. नि:शुल्क कैम्पों का आयोजन केन मसतकर, निलेश शिरभाते व शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित हो रहा है. शिविर स्थल शिरभाते मंगल कार्यालय मोती नगर रहेगा. अधिक जानकारी के लिए ८०८०२४९२९६ नंबर पर संपर्क कर सकते है. आयोजको का सभी से निवेदन है कि इन नि:शुल्क शिविरों का लाभ ले.