अमरावती

कोरोना मरीजों के लिए जीवन रोटी व्दारा निःशुल्क भोजन

रोजाना दो समय का टिफिन किया जा रहा मुहैया

अमरावती/दि.10 – कोरोना से जूझ रहे मरीज व उनके परिजनों के लिये इन दिनों संजीवन सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी व्दारा संचालित जीवन रोटी मानो संजीवनी साबित हो रही है. सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे मरीज व उनके परिजनों के लिए जीवन रोटी व्दारा विगत 36 दिनों से दो समय का टिफिन मुहैया किया जा रहा है.
शहर में जिले के बाहर गांव के कई मरीज कोरोना का उपचार लेने के लिए आ रहे हैं. मरीज व उनके परिजनों को अच्छे दर्जे का भोजन जैसे अंडे, दाल,चावल,सब्जी,सलाद,अंकुरित अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष संजय दिवे, अस्मिता दिवे, संजीवनी दिवे, अनिकेत शेंडे, शेखर गेडाम, युगल गेडाम, भुषण अंभोरे, सार्थक नगराले, मनीष आत्राम, क्रिश आत्राम,अपर्णा आरोटकर,छाया लोखंडे, पायल शेलके, आस्था चाफलकर, ईशा वाहाने,पायल वाहाने,निलेश शेंडे,करुणा मेश्राम, हर्षाली मेश्राम, राहुल मनोहर, सोनाली शेंडे,निकिता पवार,शुभम मेश्राम,करन शेलके,सुनीता शेलके,देविदास शेलके, गजानन देवकर, रामेश्वर शिंदे, ब्लेस हातोले, सोनिया हातोले आदि प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button