पीडीएमसी अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क भोजन सुविधा
डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति में योजना का शुभारंभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय की अस्पताल में मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की 56 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल से योजना का शुभारंभ श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते तथा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, महाविद्यालय के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, वैद्यकीय अधीक्षक, वैद्यकीय उप अधीक्षक की उपस्थिती में किया गया.
उल्लेखनीय है कि, डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में मातोश्री विमलादेवी देशमुख के जन्मदिन 24 अक्तूबर 2018 से मातोश्री विमलाताई देशमुख अन्नपूर्णा योजना शुुरु की गई है. इस योजना अंतर्गत अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को नियमित निशुल्क भोजन दिया जा रहा है. इस योजना को सफल बनाने हेतु श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में शाला, महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी आर्थिक सहायता दे रहे है. शहर की सुविख्यात शिवधारा सामाजिक संस्था द्बारा मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है.