अमरावतीविदर्भ

मुफ्त अनाज से तीन माह भरेगा ७ करोड जनता का पेट!

गरीब कल्याण से प्रति सदस्य ५ किलो गेहूं, चावल मिलेगा

 प्रतिनिधि/ दि.२५ अमरावती– लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से डगमगा गई है. कई परिवारों का भरन पोषण करना काफी दिक्कतोंभरा हो गया है. राशन कार्ड धारक परिवारों की परेशानियों को देखते हुए अंत्योदय अनाज योजना और प्राधान्य परिवार के राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य २ किलो गेहूं और ३ किलो चावल मुफ्त देने की योनजा सरकार ने शुरु की है. अब जुलाई से सितंबर ऐसे ३ महीने दोनों योजना के करीब ७ करोड १६ हजार ३७९ सदस्यों को सरकारी मुफ्त अनाज से पेट भर पाना संभव होगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के पात्र लाभार्थियों के लिए जुलाई से सितंबर तक मुफ्त वितरित किये जाने वाले अनाज की मासिक नियतन प्राप्त हुई है. नियमित अनाज के अलावा यह अतिर्नित मुफ्त अनाज दिया जाएगा. गेहूं १ लाख ९६ हजार ४२८ मेट्रीक टन और १ लाख ५३ हजार ६५२ मेट्रीक टन चावल का मासिक नियतन राज्य के जिले के लिये मंजूर किया गया है. अंत्योदय अनाज योजना के १ करोड ८ लाख ३४८ सदस्य है. प्राधान्य परिवार के सदस्यों की संख्या ५ करोड, ९२ लाख १६ हजार ३१ हैं. दोनों योजना मिलाकर यह संख्या ७ करोड १६ हजार ३८० हैं. इन सभी को जुलाई अगस्त ओर सितंबर ऐसे ३ माह गेहूं, चावल मिलेंगे.

दो माह का अनाज एक साथ दे केंद्र शासन की सूचना के अनुसार भारतीय अनाज महामंडल के गोदाम से संभव हो तो एक वक्त में दो माह का अनाज उठाए, इसी तरह लाभार्थियों को भी दो माह का अनाज एक ही वक्त में वितरित करे, ऐसे आदेश दिए गए है. कोई भी लाभार्थी वंचित रहने न पाये, ऐसी सूचना भी दी गई है. बॉ्नस * दोनों योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या मुंबई- ८८,७१,३०४, ठाणे- ७,३२,५१४, पालघर- १९,०६,०२९, रायगड- १७,२२,१४५, रत्नागिरी- १२,०५,७९४, qसधुदुर्ग- ७,३०,४४६, नाशिक- ३७,९५,३२१, धुले- १५,६७,४४६, जलगांव- २८,११,५४४, नंदुरबार- १२,८४,३२१, अहमदनगर- ३०,६९,५१३, ग्रामीण- २६,६४,८७०, पुणे शहर- १३,२१,००१, सोलापुर ग्रामीण- २०,२०,००७, सोलापुर शहर- ५,००,७६५, कोल्हापुर- २५,१८,१८१, सांगली- १८,५१,२४८, सातारा- १८,२६,१७६, औरंगाबाद- २३,३६,८९४, जालना- १५,४९,७७०, नांदेड- २२,२४,२९३, बीड- १६,४५,९३४, उस्मानाबाद- ११,८८,७५४, परभणी- १२,३२,१०६, लातुर- १७,८२,५९५, qहगोली- ८,८४,४१९, अमरावती- १८,५७,३३०, वाशिम- ९,८८,१७१, अकोला- १२,६३,५९४, बुलढाणा-१८,४६,०२६, यवतमाल- १९,५२,९८४, नागपुर ग्रामीण- १६,६८,०१३, नागपुर शहर- १५,८७,०८२, वर्धा- १०,३७,१४१, भंडारा-१०,४१,०५२, गोंदिया- १०,६१,९७६, चंद्रपुर- १५,८९,०६२, गडचिरोली- ८,८०,४१८

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button