अमरावतीमहाराष्ट्र

शिरजगांव कसबा में नि:शुल्क महा स्वास्थ्य जांच शिविर

4 को बाल मुकुंद राठी विद्यालय में आयोजन

चांदूर बाजार/दि.3-तहसील के शिरजगांव कसबा में नि:शुल्क महा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया जा रहा है. इन दिनों संक्रामक बीमारियों पैर पसार रही है. बीमारियों की रोकथाम हेतु तथा अचलपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलने के उद्देश्य से भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सुने ने अचलपूर विधानसभा स्तरीय भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा. इसी श्रृंखला में रविवार 4 अगस्त को शिरजगाव कसबा के श्री बालमुकुंद राठी विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में जिले के 15 विशेषज्ञ डॉक्टर्स सेवा देंगे. शिविर दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार किया जाएगा.शिविर में हृदयरोग, थायराइड, पेट संबंधी बीमारी, किडनी, मायग्रेन, श्वास, दमा, की जांच की जाएगी. शिविर के लिए ट्विन सिटी हार्ट हॉस्पिटल परतवाडा व सुंदराबाई बहुउद्देशीय संस्था चांदुर बाजार द्वारा सहयोग किया जाएगा. चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील के सभी गांव के नागरिकों ने 4 अगस्त को आयोजित शिविर का लाभ लेने का आह्वान मनोहर सुने मित्र परिवार ने किया है.

Back to top button