मुफ्त अनाज वितरण योजना लाभार्थियों के लिए वरदान
सितंबर माह तक किया जाएगा मुफ्त अनाज का वितरण

अमरावती/ दि.17-कोरोना काल में आर्थिक दुर्बल घटकों पर भूखे मरने की नौबत न आए, इस उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार व्दारा राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत प्राधान्य व अंत्योदय के लाभार्थियों के लिए मुफ्त अनाज योजना शुरु की थी. जिसे सितंबर माह तक बढाने का निर्णय लिया गया है. बीच में हमालों की हडताल की वजह से आपूर्ति विभाग व्दारा अनाज उठाया नहीं गया था, जिसकी वजह से अप्रैल महीने में लाभार्थियों को मुफ्त अनाज का वितरण नहीं किया गया. अब आपूर्ति विभाग व्दारा अनाज उठा लिए जाने पर राशन दूकानदारों को मुफ्त अनाज वितरण किए जाने की सूचनाएं आपूर्ति विभाग व्दारा दी गई है.
अंत्योदय और प्राधान्य गट के राशनकार्ड धारकों को सितंबर माह तक मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. अप्रैल माह को छोडकर अब तक लाभार्थियों को सुचारु रुप से व्यवस्था कर अनाज का वितरण किया जा रहा है ऐसी जानकारी सूत्रों व्दारा दी गई. कोरोना महामारी के चलते सतत 2 सालों में गरीब व जरुरतमंदों को अनाज की आवश्यकता थी. जिसमें केंद्र सरकार व्दारा उन्हें मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाए जाने पर बडी राहत प्राप्त हुई. कोरोना काल में अनेकों लोगो का रोजगार छूट गया था उन पर परिवार का उदर निर्वाह कैसे करे यह समस्या निर्माण हुई थी. किंतु केंद्र सरकार व्दारा मुफ्त अनाज योजना जरुरतमंद गरीबों के लिए आधार बनी, जिसे अब सितंबर माह तक बढा दिया गया है.
जिले में राशनकार्ड धारकों की संख्या
राशनकार्ड का प्रकार कार्डधारक
अंत्योदय 122665
केशरी 312325
प्राधान्य गट 107569
सफेद 53113
कुल 606076