अमरावती

28 अगस्त को स्पर्धा परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क मार्गदर्शन शिविर

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था का सराहनीय उपक्रम

अमरावती -दि.25 एम.पी.एस.सी. व यु.पी.एस.सी. तथा एल.आई.सी. स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन आदि के मार्फत हर साल हजारों प्रशासकीय पद भरे जाते है. इन परीक्षाओं की जानकारी तथा अभ्यास किस तरह किया जाये, कौनसी पुस्तिका पढी जाये, इस विषय को लेकर स्पर्धा परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा नि:शुल्क मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 28 अगस्त को किया गया है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे है. विद्यार्थियों के लिए अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमिक स्थापना की गई है. अकादमी द्बारा 28 अगस्त को सुबह 11 बजे अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी जुने उद्यानविद्या विभाग रामपुरी कैम्प में एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में राज्य लोकसेवा आयोग मार्फत ली जाने वाली राज्यसेवा मुख्य परीक्षा के बदलते स्वरुप व उसके महत्व की जानकारी दी जाएगी तथा अक्टूबर माह 2022 में होने वाली अराजपत्रित अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवार किस तरह तैयारी करें, इस संदर्भ में स्पर्धा परीक्षा के तज्ञ मार्गदर्शक डॉ. वैभव म्हस्के मार्गदर्शन करेंगे. इसके अलावा शिविर में विविध स्पर्धा परीक्षा किस तरह की रहती है. यह भी विद्यार्थियों को बताया जाएगा और स्पर्धा परीक्षाओं के बदलते स्वरुप में विद्यार्थी किस तरह तैयारी करें, इस बात की भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही कौनसी पुस्तके पढे और अभ्यास कैसे करें, इसको लेकर भी विषय तज्ञों द्बारा मार्गदर्शन किया जाएगा. शिविर का सभी विद्यार्थी व पालक लाभ लें, ऐसा आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है तथा अधिक जानकारी के लिए 9422157745, 9284533498 इस भ्रमणध्वनी पर संपर्क करने का आवाहन अकादमी के संचालक डॉ. वैभव म्हस्के द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button