अचलपुर तहसील के प्रत्येक गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाईयों का वितरण
शहर के डॉक्टरों का अनूठा उपक्रम
अचलपुर/प्रतिनिधि दि.३ – जुड़वा शहर के कुछ चिकित्सकों व्दारा अपने सामाजिक सदभावना मंच के माध्यम से तहसील के प्रत्येक गांव में जाकर सीमित अवधि में रोजाना दोपहर 3 से 7 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाईयों का वितरण किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा है. जिसके चलते ग्रामीण व शहरी इलाकों में निजी व सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीण इलाकों के मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके. इस दृष्टि से जुड़वा शहर के डॉक्टरों व्दारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है.
इस उपक्रम में डॉ. चेतन बिसने, डॉ. राम ठाकरे, डॉ. प्रणव उताने, डॉ. समीउल्ला खान,डॉ.अमोल मलसने,डॉ.रविन्द्र खजुरकर,डॉ.अनंत शेलके, डॉ.सचिन गावंडे, डॉ.मो.अनिस,डॉ. अमित काले, डॉ. विशाल रेवलानी, डॉ. शाहब खान, डॉ. मो. आसीफ, डॉ. प्रवीण मुरले, डॉ. राहुल रोडे, डॉ. सुहास शहाणे, डॉ. आशय डांगरे, डॉ. भाकरे आदि का समावेश है. यह सभी चिकित्सक तहसील के ग्रामीण भागों में रोजाना अपनी सेवा दे रहे हैं. 1 जून से यह उपक्रम जारी है. रोजाना 4 से 5 गांवों में इस टीम व्दारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस कार्य में गांव के डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवक, आशा वर्कर, ग्रापं. प्रशासन व पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है. कोरोना नियमावली का प ालन करते हुए यह उपक्रम चलाया जा रहा है.