
अमरावती /दि. 6– रेड स्वस्तिक सोसायटी शाखा अमरावती द्वारा शनिवार 1 मार्च को कोठोडा, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के विठ्ठल रखुमाई मंदिर के सभागृह में नि:शुल्क रोगनिदान व औषधोपचार वितरण शिविर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया गया था. इस शिविर में ग्रामीण परिसर के लोगों खुद की आरोग्य तपासणी कर औषधोपचार लाभ लिया. शिबिर का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन अडसोड, रेड स्वस्तिक सोसायटी शाखा अमरावती व स्थानीय आयोजक पूर्व सरपंच राजेंद्र चोपडे, रघुनाथराव पाटिल, पुलिस पाटिल व कार्यकर्ते अतुल चोपडे, भय्यासाहेब चोपडे उपस्थित थे.
रेड स्वस्तिक सोसायटी अमरावती की वैद्यकीय चमू सर्वश्री सुधीर वाठ, नरेश कर्नावट, श्रीधर माकोडे, अब्दुल रहेमान, घनश्याम मेश्राम आदि ने रोगनिदान व औषधी वितरण की सेवा दी. संस्था के उपाध्यक्ष सत्यनारायण रतावा, रविचंद्र घाटे, संजीव कुंभारकर, रवींद्र बुटे आदि ने लाभार्थियों का पंजीयन किया तथा अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई. संस्था के सचिव अशोक पाटणे ने शिबिर का व्यवस्थापन संभालकर शिविर को शांति से संपन्न कराने की जबाबदारी संभाली.