अमरावती

स्व. सुशीला गांग की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

120 मरीजों की गई जांच

  • रेडिएंट अस्पताल व वर्धमान श्वेतांबर जैन संघ का आयोजन

बडनेरा/दि.18 – स्थानीय महावीर भवन में शुक्रवार को स्व. सुशीला गांग के प्रथम पुण्यस्मरण के उपलक्ष्य में रेडिएंट सुपरस्पेशालिटी अस्पताल व श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संघ तथा आनंद परिवार बडनेरा की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर न्यूरॉलाजिस्ट डॉ. सिंंकदर अडवानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल, न्यूरोसर्जन डॉ. आनंद काकानी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
मान्यवर सभी उपस्थितों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. आनंद काकानी ने कहा कि, भागदौड भरी जिंदगी में हर कोई स्वास्थ्य रहना चाहता है लेकिन उसके लिए शारीरिक व मानसिकता स्थिर रखने के लिए उपाय योजना की जानी चाहिए.अपने आप को स्वस्थ्य रखने के साथ खान-पान व व्यायाम को भी अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए व्यसन से जितने दूर रहोंगे उतना तनाव कम होगा ऐसा डॉ. आनंद काकानी ने अपने मार्गदर्शन में कहा.
डॉ. सिकंदर आडवाणी ने न्यूरोलॉजी व उपचार पद्धति पर प्रकाश डाला. डॉ. पवन अग्रवाल ने हृदयरोग के संदर्भ में जानकारी दी. समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट ने गांग परिवार के उपक्रम की सराहना करते हुए खुशहाल जीवन का मूलमंत्र दिया. इस समय अभिनंदन बैंक के संचालक तथा व्यवस्थापक का सत्कार किया गया. सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का 120 लोगों ने लाभ लिया. शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड, शुगर, युरिक ऐसिड, ईसीजी आदि की जांच की गई.
स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत दिप प्रज्जवलन तथा माधुरी बोकारिया व्दारा नवकार मंत्र से की गई. इस अवसर पर पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, जवाहर गांग, सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, मनीष गांग, किशोर बोकारिया, धर्मेंद्र कामदार, संतोष बनसोड, राजेंद्र देवडा, पंकज कटारिया, महावीर देवडा, सुनील मुणोत, मनोज गोलेच्छा, गोविंद रुणवाल, माधुरी बोकारिया, सीमा गांग, प्राची गांग, सोनाली गांग, कवरीलाल ओस्तवाल, सुशील ओस्तवाल, सुशील कोटेचा, शिवाजी देठे, अनिल उगले, मिलिंद अंबरते, सचिन जैन, रणजीत जाधव, शुभम देशमुख, बालकृष्ण शिंदे, अविनाश जोगदंड, विनय बोथरा, सुगनचंद गांग, अनूप गांग, उत्तमचंद रुणवाल, महेश चोरडिया, नरेंद्र गांधी, जीतेंद्र देवडा, सुभाष मेहता, संजय पांडे, कुंदन यादव, हेमंत गांग, प्रथमेश गांग, नितेश गांग, प्रदीप रुणवाल, सुदर्शन गांग, सोनू रुगंठा, ओम रुगंठा, अजय जोशी, जय जोशी, पवन देवडा, बबलू देवडा, अनू शर्मा, योगेश निमकर, कीर्ति गांधी, विवेक सहस्त्रभोजने, संज कटारिया, वल्लभ अग्रवाल, अनिकेत कडू आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button