अमरावती

हृदय रोग दिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

90 महिलाओं ने करवायी स्वास्थ्य की जांच

  • अ.भा. ब्राम्हण महिला आघाडी व अंबादेवी संस्थान का उपक्रम

अमरावती/दि.30 – हृदय रोग दिन के उपलक्ष्य में अ. भा. ब्राम्हण महिला आघाडी, नवयुवती आघाडी एवं अंबादेवी संस्थान तथा जोशी ट्रस्ट अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया था. जिसमें 90 जरुतमंद महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी उन महिलाओं का नि:शुल्क उपचार एवं औषधियो का वितरण किया गया.
हृदय रोग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में रक्त की जांच, नेत्र जांच, दांतों की जांच, ब्लडप्रेशर, शुगर, थॉयराइड तथा स्त्री रोग की जांच की गई और उन्हें बीमारी के अनुसार औषधियां उपलब्ध करवायी गई. शिविर की शुरुआत विद्याताई देशपांडे, जोशी ट्रस्ट अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. सुमेधा पांढरीकर, डॉ वैजंती पाठक, डॉ. अंजली कुथे, डॉ. राधा सावदेकर, अ.भा. ब्राम्हण समाज विदर्भ प्रमुख रमेश छांगाणी के हस्ते दीप प्रज्जवलन कर की गई.
शिविर की प्रास्तावना प्रकल्प प्रमुख मीना पाठक ने रखी तथा संचालन मेघा चिमोटे ने किया व आभार योगिता ओझा ने माना. इस अवसर पर डॉ. आनंद गोसलीया, डॉ. झवेरिया खान, डॉ. मेघा अग्रवाल, डॉ. जयस्वाल, डॉ. कबीर वासनकर, डॉ. करमकर, डॉ. सतीश भागवत, डॉ. हिवराले, डॉ. सपना व्यास, तपस्वीनी घुगरे, प्रीति ठाकरे ने अपनी नि:शुल्क सवाएं दी.
शिविर को सफल बनाने हेतु अ.भा. ब्राम्हण नवयुवती आघाडी अध्यक्षा एड. संजुला चौबे, महासचिव भावना मिश्रा, मनीषा तिवारी, प्राप्ती घोटकर, मीना उपाध्याय, उन्नती शालिग्राम, किरण देशपांडे, उजवला महाजन, सपना मजेठिया, मीना तिवारी, मयूरा पडवाल, काजल जोशी, सपना रिछारिया, प्रीति पुरोहित, सारिका मिश्रा, प्रिया तुषार भारतीय, पूनम अलकरी, भाग्यश्री तोष्णीवाल, प्रीति दुबे, प्रियंका दीक्षित, पायल तिवारी, श्वेता तिवारी, नेहा शर्मा, नीता तिवारी, सीमा त्रिवेदी, निधि मिश्रा, अलका द्बिवेदी, अलका स्प्रे, लिना तिवारी, नंदिता मिश्रा, डॉ. शशांक दुबे, सरिता मिश्रा सहित अस्पताल के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button