अमरावतीमहाराष्ट्र

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कल

अमरावती/दि.6– शकुंतला बहुद्देशीय शैक्षणिक संस्था और वुमेन्स फोरम, नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा) की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर का आयोजन रविवार 7 अप्रैल को किया गया है. शिविर गोविंद शांति विहार स्थित मदर्स चैम्प प्री स्कूल में 7 अप्रैल को सुबह से 11 बजे से आयोजित किया गया है. शिविर में स्त्रीरोग, बालरोग, वातरोग, पाचन विकास और जनरल चेकअप किया जाएगा. अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष दीपक बांबल करेंगे. शिविर में डॉ. उन्मेष डालके, डॉ. प्रिया चौधरी डॉ. शरयु वानखडे, डॉ. आदिती वैद्य, डॉ. अनिल बाजारे, डॉ. धीरज इसोकार, डॉ. विजय अजमिरे, डॉ. अमोल ठवली, डॉ. विजय खंडारे, डॉ. प्रेमा चौधरी, डॉ. सागर साबे, डॉ. प्रिया खंडारे, डॉ. सागर अर्डक, डॉ. आकाश चांगोले, डॉ. अमित गुल्हाने, डॉ. रूपाली साबे, डॉ. स्वाती टोंगले, डॉ. दीपक पोच्छी एवं डॉ. सुषमा रामटेके अपनी सेवाएं देंगे. सफलतार्थ संस्था सचिव नकुल खेडकर, स्नेहल बांबल, सारिका ठाकरे, प्रतीक लकडे मोनिका धुरंधर, अनुजा गडकर, सीमा भुयार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button