कौंडण्यपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व रोगनिदान शिविर
अंबा रूक्मिणी महोत्सव पर रविराज देशमुख मित्र परिवार का आयोजन
* हजारों मरीजों ने लिया शिविर का लाभ
कौंडण्यपुर/दि.10– विदर्भ के प्राचीन अंबा रूक्मिणी महोत्सव व यात्रा के दौरान जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क महास्वास्थ्य जांच व रोगनिदान शिविर का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख मित्र परिवार व स्व. शालिनीताई मेघे अस्पताल नागपुर तथा जीवन आधार बहुउद्देशीय संस्था नागपुर, महाराष्ट्र ग्राम दर्पण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इस शिविर में 75 डॉक्टरों ने हजारों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उपचार भी नि:शुल्क किया.
इस शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. शिविर में सैकडों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदाताओं को उपहार भी दिए गये. अंबा रूक्मणी महोत्सव के दौरान आयोजित जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य एवं रोग निदान शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रदेश भाजपा, उपाध्यक्ष रविराज देशमुख के हस्ते किया गया. इस समय जीवन आधार बहुउद्देशीय संस्था नागपुर के अध्यक्ष जीवन जवंजाल, स्व. शालिनीताई मेघे अस्पताल नागपुर की अश्विनी रडके, महाराष्ट्र राज्य ग्राम दर्पण की कोषाध्यक्षा गायत्री देशमुख, अमरावती जिला महिला भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्षा वर्षा गाडगे, अंबा रूक्मिणी महोत्सव समिति के दिनेश ठाकरे, गजानन बांबल, अंकुश देउलकर, अमोल शेंडे, अमोल पुंडेकर, रोशन भगत, प्रतीक, गोपी वेरूलकर, श्याम नारखेडकर, उमेश श्रीखंडे, गोपाल राठोड, सचिन इंगले, प्रतीक सावले, चित्रा वरघट, सतीष निमकर, प्रमोद सपकाल, प्रशांत कडू, लीलाधर साठे, प्रयास भाकरे, वेदांत वानखडे, वैभव हेटे, आकाश ठाकरे, महाराष्ट्र ग्राम दर्पण के चंद्रशेखर देवले, ऋषिकेश ढेपे, हर्ष पटे, शुभांगी राउत, साक्षी भोंगे, सोनल बदरके, सुमित जनबंधु, अमर वासनिक, पांडुरग सराडे, दिलीप मेहकर, आशीष दुबे, गणेश बंबले, बालू ठाकरे, निखिल ठाकरे, अंकुश पुंडकर, सार्थक ठाकरे, दक्ष खंडारे, ओम राउत उपस्थित थे.
शिविर में उपस्थित सभी मान्यवरों का अंबा रूक्मिणी महोत्सव समिति के अक्षय पुंडकर ये स्वागत किया. शिविर में हजारोेंं मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई और कई मरीजों को लाखों रूपए की नि:शुल्क सर्जरी के लिए नागपुर रवाना किया गया. शिविर में विशेष रूप से स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, बालरोग, दंत चिकित्सा, नाक कान, गला व हदय रोग के मरीजों की भीड उमडी. विशेषज्ञ द्बारा उनकी जांच की गई और जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता हैै. उन्हें बीमार रथ द्बारा नागपुर भिजवाया गया. अंबा रूख्मिण्ी महोत्सव समिति के गजानन डॉ. बांबल, अक्षय पुंडेकर ने बीमार रथ की पूजा कर चालक का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. साथ ही सभी मरीजों का पुष्प व फल प्रदान कर उनके सफल उपचार की कामना की गई. सभी मरीजों ने रविराज देशमुख मित्र परिवार एवं अंबा रूख्मिणी महोत्सव समिति का आभार व्यक्त किया.
* हर साल हजारों रोगियों की पीढा दूर करने का लक्ष्य
हमारा अंबा रूख्मिणी महोत्सव के माध्यम से हर साल हजारों रोगियों की पीडा दूर करने का लक्ष्य हैं. मित्र परिवार द्बारा संपूर्ण जिले में हजारों मरीजों की पीडा दूर कर उन्हेंं स्वास्थ्य जीवन देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैं. अंबा रूक्मिणी महोत्सव भविष्य में जरूरतमंदों और निराश्रितों के लिए भी काम करेगा. इस साल अंबा रूक्मिणी महोत्सव के दौरान रोगियों की देखभाल पर विशेष जोर दिया गया है. चूकि कौंडण्यपुर में पहलीबार इतना बडा सामान्य स्वास्थ्य जांच और रोगनिदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का हजारों शिविरार्थियों ने लाभ लिया.
– भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
रविराज देशमुख