नांदगांव खंडेश्वर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन
पूर्व विधायक जगताप के हाथों उद्घाटन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.26-नांदगाव खंडेश्वर में दत्ता मेघे उच्च शिक्षण व संशोधन संस्था संचालित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय सावंगी मेघे वर्धा व माता जिजाऊ बहुउद्देशीय संस्था नांदगाव खंडेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक मराठी लडकों की शाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन पूर्व जिप सदस्य निशांत जाधव ने किया था. इस शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों किया गया.
शिविर में मोतीयाबिंद, हायड्रोसील, हर्निया आदि शल्यक्रिया नि:शुल्क की गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी. शहर व तहसील के हजारों मरीजों ने शिविर का लाभ लिया. शिविर दौरान डॉ.आदित्य धोंडे,डॉ.प्रफुल वासनिक,डॉ.शैलेश वांदिले,नितेश बडवाई,स्वाती पटेल,श्वेता अलोने,विशाल कालबुर्गी,नित्या नागा,ऐश्वर्या विजयापण,ऐश्वर्या केदार,एन.पी.शिंगणे,प्रिया गोडे, मुरलीधर उमाटे,गंगाधर तडस, छाया धोंगडे,सचिन ठाकरे सहित हॉस्पिटल की टीम उपस्थित थी. शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व जिला परिष्ज्ञद सदस्य निशान जाधव, शहर अध्यक्ष अमोल धवसे, पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारसकर,सुनील शिरभाते,रमेश ठाकरे,जुनेदभाई, भैया पाटील दहातोंडे, हारूनभाई, तन्वीर पटेल, प्रदीप ब्राह्मणवाडे, अशोक दैत, विजय चिंचे, मोरेश्वर दिवटे, दिनेश धवस, कैलास लांडे, युनूस सर,गजानन जवलकर, भूषण चव्हाण, अमर कणसे, राजेश काजे आदि उपस्थित थे.