अमरावती

शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

320 मरीज ने लिया लाभ

अमरावती/दि.1– स्थानीय कृष्णा नगर गली नंबर 2 में गत रविवार 29 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे से निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर प्रारंभ हुई. जिसमें 100 से अधिक लोगों को नेत्र जांच करवाई. इन सभी मरीजों पर उपचार कर उनका मार्गदर्शन किया गया. अब जिन मरीजों के मोतियाबिंदु के ऑपरेशन आवश्यक है उनकी शस्त्रक्रिया बगैर टांके के आधुनिक मशीन द्वारा अत्यंत कम शुल्क में शिवधारा नेत्रालय द्वारकानाथ कॉलोनी दस्तुरनगर चौक अमरावती में किया जाएगा.

शिविर में विशेषज्ञ डॉ. वनी करनानी के माध्यम से मधुमेह, बीपी आदि कई रोगों की जांच की गई एवं यथासंभव दवाइयां वितरित हुईं. निशुल्क यूरिक एसिड टेस्ट,ब्लड शुगर टेस्ट एवं हलर1ल टेस्ट भी की गई. इसका भी लाभ अनेको ने लिया. शिविर में 320 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया. शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में शामिल सभी डॉक्टर्स का शॉल, सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया. यह शिविर 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज के अनुकंपा से एवं परम पूज्य संत डॉ. संतोषदेव महराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. इस शिविर में विशेष तौर पर चेतनदास करनानी, राजू राजदेव, लक्ष्मणदास पोपटानी, सुंदरदास कटिहार, चंदू इसरानी, अशोक बजाज, सुदामा खत्री, रोहित कापड़ी एवं शिवधारा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अनिल पंजवानी आदि ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर सेवा की एवं संस्था द्वारा मरीजों के लिए भी अल्पोहार वितरित किया.

Related Articles

Back to top button