अमरावती

रविवार को नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प

अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के बलिदान दिवस पर आयोजन

* डॉ. रोमा बजाज एवं टीम की रहेगी सेवा
अमरावती/ दि.4- अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 83 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सिंधी महिला समाज व्दारा रविवार 6 नवंबर की सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कंवरनगर स्थित पूज्य देवरी साहिब में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया है. सरस्वतीबाई प्रेमचंद हरवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित शिविर में डॉ. रोमा राजेश बजाज व उनकी टीम सेवा देगी.
इस मेगा शिविर में जनरल चेकअप के अलावा महिला से जुडे रोग, बालरोग, हृदय रोग, त्वचा रोग, नैचरोपैथी, फिजिओथैरेपी, नेत्रजांच, दंत रोग, किडनी व मधुमेह, निरो समस्या से जुडे विशेषज्ञ जांच करेंगे. इसके अलावा रेडिओलॉजिस्ट, निरोलॉजिस्ट, एक्युपंचारिस्ट, डायटिशियन, पैथोलॉजिस्ट शिविर में सेवा देंगे. इस मेगा शिविर का लाभ लेने का आवाहन संत कंवरराम धाम की ओर से किया गया है.

डिजिटल रुप में रक्त रिपोर्ट
इस मेगा शिविर में नेत्रजांच, चष्मे, ऑपरेशन को लेकर भी नि:शुल्क सेवा दी जाएगी. रक्त रिपोर्ट संंबंधितो को डिजियल रुप में वितरित की जाएगी. आमतौर पर यह मेगा शिविर संत कंवर जो मेलो उत्सव दौरान होता है, इस बार साई के बलिदान दिवस पर आयोजित किया जा रहा है.

ऐतिहासिक व रिकॉर्ड ब्रेक शिविर की परंपरा
गौरतलब है की अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जयंती महोत्सव दौरान ऐतिहासिक व रिकॉर्ड ब्रेक मेगा शिविर का आयोजन सिंधी महिला समाज की अध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज व उनकी टीम ने किया है। संजीवनी नैचरोपैथी की संचालिका डॉ. रोमा बजाज व रिटा हरवानी, उषा हरवानी, अनिता गगलानी, नेहा धामेचा, सरला कोटवानी, खुशी कुकरेजा, जुमनदास बजाज, राजू राजदेव, राजेश तरडेजा, विनोद खत्री, भगत लक्की दादलानी आदि ने मेगा शिविर में हर पैथी के चिकित्सको और विशेषज्ञो को ेएकसाथ एक शिविर में लाने का रिकॉर्ड बनाया है। वही परंपरा दोहराते हुए रविवार को नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया है.

विशेषज्ञों की विशेष उपस्थिति
इस मेगा शिविर में डॉ. रोमा बजाज, डॉ. प्रकाश राघानी, डॉ. शिल्पा दारा, डॉ. तुषार तरडेजा, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अंकित हरवानी, डॉ. प्रवीण चावंडे, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. निरज राघानी, डॉ. अरुण हरवाणी, डॉ. दिलीप पारवाणी, डॉ. सिकंदर आडवाणी, डॉ. एस.के. पुन्शी, डॉ. पुष्पा सेवानी, डॉ. अनिता हरवानी, डॉ. विनिता भुतडा, डॉ. पूजा सेवानी, डॉ. अंकुर व डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, डॉ. रोशन चांदवानी, डॉ. राहुल आडवाणी, डॉ. जुही व डॉ. अनुषा बजाज, डॉ. गिरीष बख्तार, डॉ. टिंक्वल बख्तार, डॉ. शालिनी हरवाणी, डॉ. सुशील भुतडा, डॉ. अनिल बजाज, डॉ. वंदना खेमानी, राहुल शाम धामेचा, अनिल पंजवानी, डॉ. पंकज घुंडियाल व डॉ. नितिन सेवानी अपनी मौलिक सेवाएं देगे.

Related Articles

Back to top button