अमरावतीमहाराष्ट्र

जहांगीरपुर में नि:शुल्क हृदयरोग जांच शिविर 20 को

कुर्‍हा /दि.18– श्री महारुद्र मारोती संस्थान जहांगीरपुर व संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में भव्य हृदयरोग जांच शिविर का आयोजन 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जहांगीरपुर के भक्त निवास में किया गया है. इस शिविर में इसीजी जांच, रक्तगट, शुगर जांच, हृदयरोग सलाह उपचार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया जाएगा. अधिक जानकारी के मुताबिक सुनील भोंगाडे से 7875388611 पर संपर्क करने कहा गया है. महाप्रसाद की व्यवस्था अक्षयपात्र महाप्रसादालय में की गई है.

Back to top button