
* अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल का आयोजन
कुर्हा /दि.23– श्री क्षेत्र जहांगिरपुर में 20 अप्रैल को महारुद्र मारुती संस्थान तथा अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हृदयरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल के सचिव सागर पासेबंद ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक राजेश वानखडे, संस्था के विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी, हॉस्पिटल के संचालक तथा संस्थान के विश्वत नितीन कोल्हटकर, वसंत आखरे, मनोज चांडक, गोपाल भैया, गणेश भोंगाडे व हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. शिवराज शिंदे, डॉ. अनूप डोंगरे, डॉ. सृष्टि हिवराले उपस्थित थे.
हृदयरोग निदान शिविर में 130 से 135 मरीजों की अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ईसीजी जांच, रक्तगुट व शुगर जांच की गई और हृदयरोग से संबंधित सलाह और उपचार को लेकर मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विश्वस्त नितीन कोल्हटकर ने संस्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. तद्पश्चात विधायक राजेश वानखडे ने शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस शिविर का गरीब जनता ने लाभ लेना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी. जिसका सभी ने लाभ लिया. इस समय विशेषज्ञ डॉ. शिंदे, डॉ. डोंगरे, डॉ. हिवराले सहित संस्था के सभी विश्वस्त मंडल, कर्मचारी तथा नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.