अमरावती

संत अच्युत महाराज अस्पताल में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर

225 मरीजों ने लिया लाभ

* सनशाईन मल्टीपर्पज सोसायटी का आयोजन
अमरावती/दि.14 -सनशाईन मल्टीपर्पज सोसायटी व संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका 225 मरीजों ने लाभ लिया. शिविर में इसीजी, ब्लडपे्रशर, शुगर आदि की जांच कर 40 मरीजों को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया. शिविर में अन्य जिलो से आए मरीजों के लिए चाय व अल्पोहार की व्यवस्था की गई थी.
संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के डॉ. पासेबंध ने इस अवसर पर उपस्थितों को हृदय रोग के संदर्भ में विस्तृत जानकारी भी दी. शिविर में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि, जात-पात से परे मानव सेवा आज के समय में जरुरी हैं और इस तरह के आयोजन भी किए जाने चाहिए. कार्यक्रम अध्यक्ष हफीज नाजमी ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए आयोजक याहया खान पठान ने ‘खरा तो धर्म एकची धर्म जगाला प्रेम अर्पावे’ साने गुरुजी की इस पंक्ति से शुरुआत करते हुए कहा कि, संत अच्युत महाराज अस्पताल की सोच के पीछे एक मुस्लिम नासिरा नाम की छोटी बच्ची होने की बात बताई. शिविर को सफल बनाने संस्था अध्यक्ष रादील मुसानी, कलीम शेख, मोहम्मद सलीम, हाजी मेराज खान पठान, डॉ. जुबैर अहमद, अहमद खान ठेकेदार, बब्बूभाई, सै. अफसर अली, दिलबर शाह, मो. हनीफ, शेख आसीफ, मलिक अहमद, अल्बकश, जिशान रजा, हाजी अफसर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button