अमरावती

राष्ट्रीय महिला दिन पर महिलाओं का किया नि:शुल्क टीकाकरण

सुजन कैंसर अस्पताल, अमरावती कैंसर फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.9 – हर साल 8 मार्च यह दिन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को सम्मान दिया जाता है. महिलाओं के सम्मान तथा उनके द्बारा देश समाज व परिवार के लिए किए गए कार्यो की सराहना करने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया जाता है. इसी श्रृंखला में शहर के सुजन सर्जकल कैंसर अस्पताल, अमरावती कैंसर फाउंडेशन, अमरावती सर्जन एसो. के संयुक्त तत्वावधान में इस साल महिला दिवस पर महिलाओं को अनोखी सौगात देकर सम्मानित किया गया.
प्रत्येक महिलाओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया. कैंसर फाउंडेशन की डॉ. नीता राजेंद्रसिंह अरोरा की संकल्पना से महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को नि:शुल्क वैक्सीन दि गई. इस अवसर पर चंदा अशोक जैन, डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा, सुधा तिवारी, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. राजेंद्र गणेडिवाल, डॉ. अमित भस्मे, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. अनघा कलोती, डॉ. प्रतिभा पवार, डॉ. प्रियंका कहले, डॉ. आडवानी, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. श्याम जाजू, प्रेरणा वरदकर आदि उपस्थित थे. महिला दिवस पर इस आयोजित कार्यक्रम में वैक्सिनेटर अधिकारी गगनदिप साहनी, आशीष लांडगे, गौरव कडू, आरती डुलगज, नीता निर्मल, पूजा काकडे, विद्या चौधरी व गजानन चौधरी ने विशेष योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button