अमरावतीमहाराष्ट्र

ज्येष्ठ दधीच बंधुओं की नि:शुल्क जगन्नाथ धाम यात्रा

माता-पिता गुरू प्रभु ट्रस्ट एवं समस्त दधीच परिवार द्बारा आयोजन

अमरावती/ दि. 1-माता-पिता गुरू प्रभु ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य दादीमा स्व. रंभाबाई मदनलालजी दायमा एवं पूज्य बाबूजी स्व. रतनलालजी मदनलालजी दायमा की प्रेरणा से ज्येष्ठ दधीच बंधुओं के नि:शुल्क यात्रा आयोजन हुआ है. ज्येष्ठ दधीच बंधुओं के अलावा सशुल्क यात्रा का आयोजन अमरावती दधीच परिवार द्बारा हुआ है.
इस आयोजन में दायमा परिवार की सुनीता श्रीनिवास दायमा (लासलगांव) एवं गोविंद रमण रतनलाल दायमा का उल्लेखनीय योगदान है. इस यात्रा का कल्पना एवं प्रयास सुरेश एवं अरूण गंगाबिसन आसोपा का है.
विदर्भ दधीच मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत हरिकसन जी आसोपा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य का सहयोग है. इनके अलावा गिरधारीलाल जुजनोदिया, नंदकिशोर जी जुजनोदिया,सत्यनारायणजी रतावा, नरेंद्र करेसिया, राजकिशोर जी डोबा, रामेश्वरजी करेसिया, कैलाशजी तिवारी, गोपाल बोरायडा, मुरलीधर जी डोबा, सुरेशजी रतावा, हितेशजी काकडा, दिलीप जी हरसोडिया, सुभाष सुंठवाल, अजय तिवारी, श्रीनिवासजी आसोपा, प्रकाश आसोपा, संजय नरबान एवं समस्त दधीच परिवार अमरावती यात्रा को सफल बनाने में पिछले कुछ माह से जुटे हैं. इसके पूर्व भी समाज द्बारा नि:शुल्क तिरूपति यात्रा का आयोजन हुआ है. भविष्य में भी प्रभु कृपा से धर्म यात्राओं का आयोजन करने का दधीच परिवार अमरावती का मानस है.

 

Back to top button