अमरावतीमहाराष्ट्र

मनसे के बावनेर का नि:शुल्क पतंग वितरण उपक्रम

संक्राति पर्व पर आयोजन

अमरावती/दि.14-हर साल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला उपाध्यक्ष सचिन बावनेर द्वारा प्रभाग के नागरिकों के लिए विविध उपक्रम चलाये जाते है. इसी श्रृंखला में नववर्ष के पहले त्योहार मकरसंक्राति के अवसर पर प्रभाग के बालकों के लिए पतंग वितरण यह उपक्रम नि:शुल्क लिया गया. इसमें प्रभाग के सभी बालकों को पतंग बांटे गए. पतंग लेने के लिए बालकों की भीड उमडी. उल्लेखनिय यह है कि, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने पोते के लिए पतंग लेने के लिए भीड की. पतंग मिलते ही बच्चों की खुशी देखने लायक थी. इस अभिनव उपक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष सचिन बावनेर का नागरिकों ने आभार माना. इस अवसर पर आयोजन प्रमुख सचिन बावनेर, पवन लेंडे, शिवा डोंगरे, विकी थेटे, मनीष डहाके, प्रसन्ना मार्कंडे, नीलेश कट्टयारमल, मोहित जयस्वाल, मयंक तांबूसकर, रावेल गिरी, बबलू दादा आठवले, शरयू पाजणकर, धीरज तायडे, अश्विन सातव, सुप्रभात आदि सभी नागरिकों के सहयोग से यह उपक्रम सफल रहा.

Back to top button