अमरावती

नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर

अग्रवाल सखी मंच का सामाजिक उपक्रम

अमरावती- / दि.6  अग्रवाल सखी मंच व्दारा आज सुबह 10 बजे से अग्रसेन भवन में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शानदार शुभारंभ हनुमान अग्रवाल और विद्या अग्रवाल के व्दारा की गई.
इस नि:शुल्क शिविर में कोविशिल्ड, कोवैक्सीन, बुस्टर डोज उपलब्ध कराये गए. कोविशिल्ड के 150 व कोवैक्सीन के 150 डोज लाभार्थियों को दिये गए. इस भव्य शिविर को सफल बनाने के लिए सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, सचिव राधिका गोयनका, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, पीआरओ योगिता भारतीया, अग्रवाल समाज के उद्योगपति संकेत गोयनका ने कडी मशक्कत की. टीकाकरण के लिए अर्चना सहारे, शालू राठोर, जयश्री चव्हाण, पद्मा मोहोड, प्रिति मेश्राम का विशेष योगदान रहा.

Back to top button