निःशुल्क मॅमोग्राफी व पॅप स्मिअर जांच शिविर
जेसीआय गोल्डन प्रिंसेस,जेसीआय गोल्डन व जनमंच का आयोजन
अमरावती/दि.5- विश्व कर्क रोग दिन निमित्त जेसीआय अमरावती गोल्डन प्रिंसेस, जेसीआय गोल्डन एवं जनमंच के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए निःशुल्क मॅमोग्राफी व पॅप स्मिअर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. सातंगे, डॉ. गुल्हाने उपस्थित थे. इस समय ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण व उसे कैसे पहचाने व किस प्रकार की जांच की जाये, इस संदर्भ में डॉ. निकम ने महिलाओं को मार्गदर्शन किया. शिविर का लाभ 85 महिलाओं ने लिया.
कार्यक्रम का आयोजन जेसीआय अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस की अध्यक्षा वैशाली जाधव, अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर, जनमंच के अध्यक्ष सारंग राऊत ने किया. संचालन सपना विधले ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. संचिता पांडे, डॉ. इंसिया हसनजी, अमोल ठाकरे, डॉ. श्रद्धा यादगिरी व आरती देशमुख ने प्रयास किया.