अमरावती

स्वाभिमान नगर में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर हुआ

150 से अधिक लोगों ने कराई जांच

* वनबंधु परिषद व माहेश्वरी महिला संगठन का उपक्रम
अमरावती/दि.8– स्थानीय जिला माहेश्वरी महिला संगठन पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल व वनबंधु परिषद की तरफ से रविवार 7 मई को अकोली रोड स्थित स्वाभिमान नगर में निःशुल्क वैद्यकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई.
स्वाभिमान नगर में यह शिविर सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किया गया था. चिल्ड्रेन्स स्पेशालिस्ट डॉ. ऋषिकेश नागलकर, गायनिक स्पेशालिस्ट डॉ. रश्मी नागलकर और स्कीन स्पेशालिस्ट डॉ. रोहिणी चव्हाण ने मरीजों की जांच की. शिविर में वनविभाग अध्यक्षा आशा लढ्ढा, पूर्वाध्यक्ष उषा करवा, अमरावती जिला संगठन सचिव किरण मूंदडा, शशी मूंदडा, राधा काकाणी, ज्योति कंठालिया, शशि लाहोटी, अरुणा वोरा, जयश्री लोहिया, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष रानी करवा, सचिव पूजा तापड़िया, कृष्णा राठी, उपाध्यक्ष माधुरी करवा, पूजा वोरा, पूर्वाध्यक्ष रेणु केला , पंकज हादवे, सुमीत मोंढे, राहुल बेलसरे, जयेश गुल्हाने, वैष्णवी मोहोकार, अश्विनी राठोड, ऋतुजा जिरापुरे आदि ने शिविर को सफल बनाने में परिश्रम किया. शिविर में सहयोग करने वाले तीनों डॉक्टरों का पुष्पगुच्छ व मुमेंटो देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी महिला संगठन सचिव किरण मूंदड़ा ने तथा आभार प्रदर्शन आशा लढ्ढा ने किया. कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button