अमरावतीमहाराष्ट्र

13,14,15 को निः शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प

अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 139वीं जयंती अवसर पर जरवार में कार्यक्रम

पत्रवार्ता में डॉ. रोमा बजाज ने दी जानकारी
अमरावती /दि.06– अमर शहीद संत करवंरराम साहिब के 139 वीं जयंती अवसर पर निमित्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भानखेडा रोड स्थित संत कंवर राम धाम (जरवार) में 13,14,15 अप्रेल को निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन सिंधी महिला समाज अध्यक्ष डॉ. रोमा राजेश बजाज टीम व्दारा आयोजित किया गया है. संत कंवरराम धाम के सांई राजेशलाल साहेब के सानिध्य में रोजाना शाम 6 बजे से 10 बजे तक शिवीर आयोजित होगा. इस आशय की जानकारी सिंधी महिला समाज अध्यक्षा डॉ. रोमा बजाज ने परम पुज्य सांई संत राजेशलाल जी की उपस्थिती में राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में दी.

आज दोपहर हुई पत्रवार्ता में रोमा बजाज व अन्य ने बताया कि अमर शहीद संत करवंरराम साहिब के 139 वीं जयंती अवसर पर निमित्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भानखेडा रोड स्थित संत कंवर राम धाम (जरवार) में 13,14,15 अप्रेल को निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प में हृदयरोग व इसीजी, त्वचा रोग, अस्थिरोग, न्यूरोलॉजी, महिला रोग, दंत रोग, आहार नियमन, रेडियोलॉजी, बालरोग, लैप्रोस्कोपी व इंडोस्कोपी, कान, नाक, गला, एक्यूपंचर, नैदानिक मनो वैज्ञानिक, पंचकर्म, नैचरोपैथी, रसोईघर से चिकित्सा, कॉस्मेटोलॉजी, शरीर शुध्दीकरण आदि के रोगो के बारे में मार्गदर्शन और इलाज किया जाएगा. तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान नैचरोपैथी, पंचमहाभौतिक, होमियोपैथी, कैंसर बायोलॉजी का समावेश किया गया है. एमआर की पूरी टीम शिवीर में उपस्थित रहेगी. पत्रवार्ता में बताया गया कि स्व. मातोश्री सावित्री देवी व पिताश्री दीपचंदज हरदासानी, स्व. कमलादेवी अशोक हरदासानी की पावन स्मृती में मधु लाल हरदासानी, अशोक हरिदासानी की ओर से नेत्र जांच पश्चात आंखो का ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर में रोगो के अनुसार मरिजों को दवाईयां व चश्मे का वितरण किया जाएगा. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय सांई राजेशलालजी कंवर, डॉ.रोमा बजाज, तुलसी सेतिया, सुदामचंद लतडा, लीलाराम कुकरेजा, राजु राजदेव, राजेश तरडेजा, जुम्मनदास बजाज,उषा हरवानी, अनित गगलानी, नेहा धामेचा, शीतल आदि उपस्थित थे.

सभी का मिल रहा सहयोग
पत्रवार्ता में बताया गया कि मेगा हेल्थ चेक कैंप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, डॉ. दिलीप सौंदले, पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनिल देशमुख, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन के ध्यक्ष सौरभ मालानी, घुमते नेत्रालय वैन उपलब्ध करने वाले तखतमल श्रीवल्लभ चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी अमरावती मीड टाऊन के राजीव मुंदडा हरिना नेत्रदान समिती, सिंधी समाज की सभी पूज्य पंचायतो व समस्त समाज का विशेष योगदान है. कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरुण हरवाणी को श्रध्दांजली अर्पित की जाएगी. इस आयोजन का अधिक संख्या में लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है.
सफल बनाने के लिए सिंधी महिला समाज की अध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज, ज्योती भाभी, रिध्दी, सरला, कविता भाभी, शालू, आशा, अक्षय, रिटा, उषा, मंजू, अंनिता नेहा, खुशी, आयुशी, डॉ. जुही, डॉ. ममता, डॉ. अनुषा, सुरक्षा, मीना हर्षा, गीता, जुमदास, चंद्रलाल, राजू भाई, राजेश, विनोद, संजय, रोशनी, ज्योती, मुस्कान, वैशाली, शिल्पा, सीमा, विजय, कशिश, कांची आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button