अमरावती

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन टेस्ट सिरिज

महाराष्ट नव निर्माण विद्यार्थी सेना का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२२ – कक्षा १० वीं के विद्यार्थियों (students of 10th)के लिए निशुल्क टेस्ट सिरिज व मार्गदर्शन का ऑनलाइन पंजीयन व लोकार्पण किया गया था. यह आयोजन महाराष्ट्र नव निर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से किया गया था. जिसमें प्राध्यापक विजय राउत के हस्ते लोकार्पण किया गया. अनेक गरीब जरुरतमंद विद्यार्थियों को इसका फायदा हो इस उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल ने कहा कि, टेस्ट सिरिज पर मार्गदर्शन गरीब विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है.
टेस्ट सिरिज (Test Series)पर मार्गदर्शन सुयश सर ने किया जो विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त है. लॉकडाउन में अनेक लोगों की आर्थिक परिस्थिती कमजोर हो गई थी. इसी उद्देश्य को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे ने आज से इस उपक्रम की शुरुआत की है. इस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष गायगोले सर, महानगर अध्यक्ष संतोष बदे्र, जिलाउपाध्यक्ष राज पाटिल, मनवीसे विद्यापीठ अध्यक्ष भूषण फरतोडे, मनवीसे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील पाचघरे, शहर अध्यक्ष गौरव बांते, प्रणव जवंजाल , ऋतुज डायलकर, भावेश निभोंरकर उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button