अमरावती

नि:शुल्क बालरोग जांच व मार्गदर्शन शिविर

आदर्श गणेशोत्सव मंडल का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – स्थानीय रवि नगर स्थित आदर्श गणेशोत्सव मंडल की ओर से नि:शुल्क बालरोग जांच व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था. यह आयोजन स्व. शकुंतलाबाई गुलाबराव रुद्रकार तथा स्व. सुमनबाई विष्णुपंत सागले की स्मृति में किया गया था. शिविर में स्मित चाइल्डकेयर अस्पताल की ओर से डॉ. अमीत रुद्रकार नवजात शिशु व बालरोगतज्ञ तथा डॉ. स्वाती रुद्रकार जनरल फिजीशियन के मार्गदर्शन में 66 बालकों की जांच कर मार्गदर्शन किया गया तथा औषधियों का वितरण किया गया.
शिविर का उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर व जेष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट के हाथों किया गया. शिविर को जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने भी भेंट देकर मार्गदर्शन किया. शिविर को भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर व डॉ. गोविंद कासट ने संबोधित किया. इस समय वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट व भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने डॉ. अमीत रुद्रकार तथा डॉ. स्वती रुद्रकार का शाल श्रीफल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया. इस अवसर पर प्रतिक इंगले, युवा झेप के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण रुद्रकार, पार्षद प्रणीत सोनी, राहुल माटोडे, अविनाश राजगुरे, रविंद्र पांचगडे, डॉ. अमीत ढवले, अजय बोके, हेमंत श्रीवास्तव, विपुल मोहोड, विशाल रुद्रकार, अंकुश गावंडे, बंटी चाकर, अनिकेत सागले, अंकुर ठाकुर, अमीत राजगुरे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button