अमरावती

आज से शुरू हुआ नि:शुल्क राशन वितरण

प्राथमिक गुट के लाभार्थियों को मिल रहा लाभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – राज्य सरकार द्वारा ‘ब्रेक द चेन’ के तहत लागू की गई संचारबंदी के दौरान गरीब व जरूरतमंद राशनकार्ड धारकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक माह का राशन नि:शुल्क दिये जाने की घोषणा की गई है. इसके तहत मंगलवार 20 अप्रैल से प्राथमिकता समूह के लाभार्थियों को एक माह का राशन नि:शुल्क वितरित करना शुरू किया गया है. साथ ही जिन लाभार्थियों ने अप्रैल माह का राशन पहले ही खरीद लिया है, उन्हें अगले माह से मुफ्त राशन दिया जायेगा. ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टाकसाले द्वारा दी गई है. जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 1 लाख 21 हजार 844 है तथा कुल लाभार्थी संख्या 5 लाख 3 हजार 379 है. प्राथमिकता गुट में कुल 2 लाख 5 हजार 782 कार्डधारक है. जिसमें लाभार्थी संख्या 14 लाख 1 हजार 299 है. दोनों गुट मिलाकर कार्ड धारकों की संख्या 4 लाख 7 हजार 626 तथा लाभार्थी संख्या 19 लाख 40 हजार 578 है.

Back to top button