अमरावती

शालेय छात्रों को नि:शुल्क रजिस्टर वितरीत

एसवीएस भोजन समिति का आयोजन

* पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी के हाथों किया गया वितरण
अमरावती/दि.7- हाल ही में साई वसणशाह दरबार के शहजादे साई ओमीराम साहिब की कृपा से एसवीएस भोजन सेवा समिति का शुभारंभ हो गया है. इस समिति व्दारा विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कडी में समिति की ओर से जरुरतमंद बच्चों को रजिस्टर का वितरण किया गया. रजिस्टर का वितरण पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी के हाथों किया गया.
एसवीएस भोजन सेवा समिति व्दारा हॉस्पिटल में आए दिन मरीजों और उनके परिजनों को भोजन का वितरण किया जाता है. इसी सेवाभाव को आगे बढाते हुए इस वर्ष शिक्षा से पूरे दुनिया को बदल सकते है इस संकल्पना के साथ 300 जरुरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क रजिस्टर बुक का वितरण का मानस रखा गया. इस उपक्रम के पहले चरण में रचनाश्री कॉम्पलेक्स में गणेशा फैशन के सामने 50 बच्चों को नि:शुल्क नोटबुक्स वितरित किये गए. दूसरे चरण में बुधवार की शाम 6 बजे न्यू शिव दूध डेयरी में बुक्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन कियाय गया. इस सेवा में गणेशा फैशन प्रभात चौक, जलाराम साडीज एण्ड कुर्तीज तखतमल इस्टेट, गणेशा फैशन तखतमल इस्टेट, श्रद्धा होलसेल फैमिली शॉपिंग एण्ड मॉल तखतमल इस्टेट, गणेशा तखतमल इस्टेट, एसवीएस फैशन तखतमल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. नोटबुक्स वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी के साथ राजा खत्री, विक्की खत्री, मोहित भोजनवानी, आतम किंगरानी, मोहन खत्री, अभिषेक पंजापी, विक्की आहूजा, श्याम खत्री, जयपाल उत्तमानी, सुमित मोटवानी, आकाश हरजीकार, चीकू लुल्ला, दिनेश मिराणी, विजय लुल्ला, नीलेश खत्री, रोशन खत्री आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button