नि:शुल्क निवासी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से

अमरावती/ दि.15 – महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र की ओर से तहसील के एससी प्रवर्ग के पढे लिखे बेरोजगार युवक, युवती व महिलाओं के लिए जिला उद्योग केंद्र पुरस्कृत 12 दिवसीय नि:शुल्क निवासी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 22 दिसंबर से 2 जनवरी के दरमियान किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उद्योजकीय व्यक्तिमत्व विकास, उद्योजकीय गुण, विविध उद्योगों के मौके, बाजार का सर्वेक्षण, सरकारी कर्ज योजनाओं की जानकारी, कर्ज के मामले प्रस्तुत करने, उद्योग पंजीयन, उद्योग के लिए लगने वाले विविध लाइसेंस आदि के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा. निवासी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार अमरावती तहसील का ही रहने वाला होना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 10वीं उत्तीर्ण व आयु 18 से 45 होनी चाहिए. प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से 21 दिसंबर को की जाएगी. इच्छूक उम्मेदवार अधिक जानकारी के लिये व नाम दर्ज कराने के लिए मोहिनी वैलकर, राजेश सुने के साथ संपर्क कर सकते है.