अमरावतीमहाराष्ट्र

रमाबाई आंबेडकर घरकुल आवास योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रेती दी जाए

अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठना के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम की निगमायुक्त से मांग

अमरावती /दि. 6- अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठना के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपकर रमाबाई आंबेडकर घरकुल आवास योजना और आदिवासी समाज के लिए लागू शबरीमाला योजना के लाभार्थियों को पांच ब्रास कन्हान रेती मिश्रीत देने और नई सूची के मुताबिक लाभार्थियों को जल्द से जल्द निधि वितरित करने की मांग की है.
ज्ञापन में प्रशांत मेश्राम ने कहा है कि, समाज में अधिकांश एससी, एसटी वर्ग लोग हर दिन मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरते है. समाज के अधिकांश गरीब नागरिक के परिवार का पालनपोषण हर दिन के काम पर निर्भर है. राज्य सरकार ने इन गरीबों का पुनर्वसन करने के लिए रमाबाई आंबेडकर आवास योजना और आदिवासी समाज में शबरीमाला योजना के माध्यम से उनके खुद का घरकुल होने के लिए अनेक दिनों से योजना शुरु की है. लेकिन निर्माण कार्य को लगनेवाले मटेरियल के भाव दिनोंदिन बढते जा रहे है. इसमें मजदूर और मिस्त्री की रोजंदारी पर काफी पैसा खर्च होता है. इस कारण सरकार द्वारा घरकुल के लिए दी जानेवाली निधि कम पडती है. इस कारण महंगाई के इस दौर में और बढते मटेरियल के भाव को देखते हुए दोनों समाज के लाभार्थियों को पांच ब्रास कन्हान रेती मनपा की तरफ से निशुल्क कर देने की मांग प्रशांत मेश्राम ने की है.

Back to top button